पानीपुरी बनाने की विधि Panipuri ( गोलगप्पे) recipe in Hindi simple-food.in

PaniPuriगोलगप्पे)  recipe in Hindi


पानीपूरी (गोलगप्पे) panipuri recipe


लॉकडाउन में अगर आप मार्केट के पानीपुरी(गोलगप्पे) को मिस कर है तो अाज ही घर पर मार्केट जैसे पानीपुरी बना कर खाइए जिसे घर पर ही बहुत आसानी से बना के मार्केट जैसे गोलगप्पे का मज़ा ले सकते है। और हम सब जानते है कि पानीपुरी सभी को बहुत पसंद होता है।

एक नजर


रेसिपी क्विजन - इंडियन
कितने लोगो के लिए - 3-4
बनाने का समय - 1-1.30 घंटा
मिल टाइप - वेज
Panipuri image


पानीपुरी के लिए पूरी बनाने की आवश्यक सामग्री necessary ingredients for panipuri


1. 1 कप सुजी
2. 1 कप गेहूं का आटा
3.   एक चुटकी नमक
4.   तेल तलने के लिए

 पूरी बनाने की विधि how to make panipuri 


एक बर्तन में एक कप सुजी और एक कप कप आटा ले और उसे अच्छे से मिक्स कर लें। उसमे एक चुटकी नमक डाले और थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर आटा को थोड़ा टाईट गूथे अब उसे हल्का गीले कपड़े में आधा घंटा रेस्ट करने के लिए छोड़ दे । आधा घंटे बाद उसे अच्छे से मसले और उसका छोटा छोटा लोई कट कर ले । कटे हुए लोई में थोड़ा तेल डाले जिसे बेलने में आसानी हो  और सभी को  बेल कर पूरीया तैयार कर ले । अब तैयार पुरियो को हलके गीले कपड़े से ढक दे ताकि सूखे न अब गैस में कड़ाई रखे और उसमे तलने के लिए तेल गर्म करें तेल को अच्छे से गर्म होने दे । गर्म होने के बाद पूरी को डाले और छनी से हल्का दबाते हुए फुलाए इस प्रकार सभी पुरिया छन ले अब आपका पुरिया तैयार है । और इसके लिए मसाला तथा पानी तैयार कर ले और पानी पूरी का मज़ा ले।

पानीपुरी के लिए मसाला बनाने की आवश्यक सामग्री 


1.  5-6 आलू (उबला हुआ)
2.   आधा कप  मटर
3.  आधा कप प्याज ( बारीक कटा हुआ)
4. टमाटर ( बारीक कटा हुआ)
5.  हरी मिर्च ( बारीक कटा हुआ)
6. हरी धनिया ( बारीक कटी हुई)
7. अदरक लहसुन के पेस्ट
8. नमक स्वादानुसार
9. गरम मसाला
10. तेल
11. जीरा
12. लाल मिर्च पाउडर
13. हल्दी पाउडर

मसाला बनाने की विधि how to make speice


गैस पर एक पैन रखकर 2 चम्मच तेल डाले तेल गर्म होने पर जीरा, हरी मिर्च,प्याज को मीडियम आंच में गुलाबी होने दे । अब उसमे टमाटर , लाल मिर्च पाउडर,हल्दी पाउडर स्वादानुसार नमक डालकर थोडी  देर चमचा से हिलाएं अब उसमें उबले हुआ आलू , मटर, गरम मसाला डाल कर अच्छे से मिलते हुए थोड़ी देर पकाए सब आपका पानीपुरी का मसाला तैयार है।

पानी बनाने की सामग्री 


1. पुदीना के पत्ती
2. अदरक (बारीक कद्दूकस किया हुआ)
3. लाल मिर्च पाउडर
4. अ वेरेस्ट मसाला
5 नमक स्वादानुसार
Panipuri image

बनाने की विधि how to make 


आवश्यकता अनुसार पानी ले ।अब उसमे एवरेस्ट मसाला डाले स्वादानुसार नमक , लाल मिर्च पाउडर, पुदीना पत्ती, अदरक, सभी को डाल कर मिस्क कर ले अब आपके गोलगप्पे के लिए पानी तैयार है। तैयार पूरी मै मसाला डाले और आपके तैयार पानी के साथ मार्केट जैसा पानीपुरी का मज़ा घर पर ही ले और मज़े से खाए।





Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.