मोमोज बनाने के विधि momos recipe in hindi, simple-food.in

 मोमोज बनाने के विधि momos recipe in hindi


मोमोस एक चाइनिज डिश है, इसे भाप में स्टीम कर पकाया जाता है । इसे बनाना बहुत ही आसान है, इसे इवनिंग की नास्ता या पार्टी में भी बना कर अपने महेमनो को खिला सकते है।


रेसिपी टाइप - चाइनिज

पूर्व तैयार - 5 मिनट

बनने का समय - 15 मिनट

टोटल समय - 20 मिनट

कितने लोगों के लिए - 2-3

डिश टाइप - veg


मोमोस बनाने के विधि momos recipe in hindi, simple-food.in



मोमोज में कितने कैलोरी होती है how much have calories in momos


मोमोज की एक सर्विंग 35 कैलोरी देती है । जिसमें से कार्बोहाइड्रेट 18% कैलोरी , प्रोटीन 4% कैलोरी और बाकी कैलोरी वसा से आते हैं जो 0% कैलोरी है । मोमोज की एक सर्विंग 2,000 कैलोरी के एक मानक वयस्क आहार की कुल प्रतिदिन कैलोरी के जरूरत का लगभग 4% प्रतिशत प्रदान करती है ।


मोमोज बनाने के लिए आवश्यक सामग्री ingradients for momos


  • 100 ग्राम मैदा
  • 1 प्याज (बारीक कटी हुए)
  • 4 से 5 लहसुन कालिया (बारीक कटी हुआ)
  • 1 शिमला मिर्च (बारीक कटी हुए)
  • 1 कप बंद गोभी (बारीक कटी हुई)
  • ½  कप गाजर (कद्दूकस की हुई)
  • 2 टेबलस्पून तिल का तेल
  • ½  टीस्पून पिसी काली मिर्च
  • 1 हरी मिर्च (बारीक कटा हुआ)
  • 1 टेबलस्पून अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1 टेबलस्पून सिरका
  • 1 टेबलस्पून सोया सॉस 
  • 2 टेबलस्पून धनिया (बारीक कटा हुआ)
  • स्वादानुसार नमक 
  • तेल


मोमोज बनाने की विधि how to make momos


  • सबसे पहले एक बर्तन में मैदा छान लें.
  • फिर इसे पानी से नर्म गूंदकर एक घंटे के लिए ढक्कन ढक कर रख दें. 


मोमोज का भरावन बनाने के लिए 


  • एक कड़ाही में तेल गर्म करें इसमें प्याज, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर फ्राई करें. 
  • इसके बाद कड़ाही में सारी सब्जियां, काली मिर्च, लाल मिर्च, सिरका, सोया सॉस, नमक और हरा धनिया डाल कर मिलाएं.
  • इसे 2 मिनट तक फ्राई करे.
  • भरावन तैयार है. 
  • अब मैदे की गोल लोई बना कर सूखे मैदे में लपेटकर छोटी-छोटी पतली पूरी बेल लें. 
  • फिर पूरियों पर मोमोज का भरावन रखें और मोड़ कर पूरी बंद कर दें. 
  • ऐसे ही सारे मोमोज भरकर तैयार कर लें. 
  • इन्हें पकाने के लिए मोमोज का भाप वाला बर्तन लें. 
  • सबसे नीचे वाले बर्तन में आधे से ज्यादा पानी भरकर गैस पर गर्म करें फिर ऊपर वाले जालीनुमा बर्तनों में मोमोज रखकर गर्म पानी वाले बर्तन के ऊपर लगाये.. 
  • ढक्कन ढककर धीमी आंच पर भाप में 15 मिनट तक मोमोज पकाएं. 
  • आप का गरमा गरम वेज मोमोज तैयार हैं. 
  • इन्हें लाल मिर्च की चटनी और टोमेटो सॉस के साथ खाएं.




Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.