मीठा आम अचार बनाने की विधि Aam ka Meetha achar recipe in hindi simple-food.in

Aam ka meeth achar(sweet 

mongo pickle) recipe in hindi


Mango pickle recipe 

information in hindi


मीठा आम अचार बनाने की विधि Aam ka Meetha achar recipe in hindi simple-food.in



आम हम सब को बहुत पसंद होता है और आम का मौसम भी आ चुका है । 
तो आज हम आम का मीठा अचार बनाते है जिसे बनाना बहुत ही आसान है।
 तथा जो बहुत ही स्वादिष्ट होता है जिसे देख कर मुह में पानी आ जाता है ।

रेसिपी क्वीजिन  -  इंडियन
बनाने का समय  -  2 घंटे
मिल टाइप  -  वेज


मीठा आम अचार बनाने का आवश्यक सामग्री ingradients for sweet mongo pickle


1.  1 किलो आम
2.  आधा किलो गुड़
3.  10 ग्राम लाल मिर्च
4.  10 ग्राम जीरा
5.  5 ग्राम काली मिर्च
6.  10 ग्राम सरसो का बीज
7.  5 ग्राम धनिया
8.  1 चम्मच नमक
9.  सरसो का तेल

अचार बनाने से पहले हम अचार के लिए मसाला तैयार कर लेते है ।

मसाला तैयार करने की विधि how to 

make spices sweet mango 

pickle


गैस पर कड़ाई रखे और सभी मसालो को एक एक कर के धीमी आंच में भून लें और थोड़ा ठंडा होने लिए छोड़ दे। 
अब सारे मसाले को अच्छे से पीस ले। अब आपका अचार के लिए मसाला तैयार है।

आम का मीठा अचार आम का मीठा अचार बनाने की विधि How to make sweet mango pickle 


आम को छोटे टुकड़ों में काट ले और 10 से 15 मिनट पानी भीगे रहने दे ।
अब उसे पानी से निकल कर 30 मिनट के लिए धूप में सुखा दे।
अब उसे निकाल ले और गैस में कड़ाई रखे और 4-5 चम्मच तेल डाल कर आम को माध्यम आंच में भूनें अच्छे से पकाने।
 पक जाने के बाद उसे एक पेलेट में निकल ले अब उसके लिए चश्नी बनाये।
 चश्नी के लिए कड़ाई में 3 कप पानी और गुड़ डाले।
 चासनी तैयार होने पर आम 1 चम्मच नमक और सभी मसालो को डाल कर अच्छे से मिलाएं।
 और थोड़ी देर पकाने दे।अब गैस से उतार कर ठंडा होने लिए लिए रख दे ठंडा होने पर उसे एक जार में डाल कर महीने भर रख सकते है।
 महीने भर इस मीठी अचार का मज़ा ले।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.