अरबी पत्ता कढ़ी बनाने की विधि Arabi patta kadhi recipe in Hindi

       Arabi patta  kadhi recipe  in Hindi अरबी पत्ता के कढ़ी बनाने के आसान विधि



अरबी के पत्ता से बनाये कढ़ी arabi patta kadhi recipe



अरबी के पत्ता के बने  कढ़ी बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी है जो खाने में बहुत ही लाजवाब होता हैं ।
 जिसे घर पर बनाना बहुत ही आसान होता है।


रेसिपी क्विजन - इंडियन
बनाने का समय - 45 मिनट
कितने लोगो के लिए - 4-5

Arabi patta kopta kadhi image

अरबी पत्ता कढ़ी बनाने की आवश्यक सामग्री necessary ingredients for  kadhi


1.  3-4 अरबी के पत्ता
2.  125 ग्राम  उड़द दाल
3.  1 पाव दही
4.  3 टमाटर ( प्युरी किया हुआ)
5.  अदरक लहसुन का पेस्ट
6.  1 चम्मच हल्दी पाउडर
7.  1 चम्मच  मिर्ची पाउडर
8.  2-3 कड़ी पत्ता
9.  1 छोटा चम्मच सरसों का बीज
10. तेल
11. नमक स्वादानुसार


अरबी पत्ता कढ़ी बनाने की विधि how to make arabi patta kadhi


  • उड़द के दाल को रात में भिगो कर रख सुबह उसे धोकर पीस ले ।

  • और अरबी के मुलायम पता तोड़ के उसे पानी में अच्छे से धो ले और पीसे हुए उड़द दाल को अच्छे मिला कर उसे अरबी के पत्ते में सभी तरफ अच्छे से फैलाए।
  •  
  • और उसका रोल तैयार कर ले।

  • इस प्रकार सभी पत्तो का रोल बना ले । 

  • गैस में कड़ाई रखकर उसमे 2-3 चम्मच तेल डाले और जो रोल तैयार किए हुए है ।

  • इसे अच्छे से माध्यम आंच पर फ्राई करे अच्छे से फ्राई होने पर उसे एक पेलेट में निकाल कर छोटा छोटा टुकड़ा कर ले।

Arabi patta rol image

अब उसके लिए कढ़ी तैयार करे ।

कढ़ी बनाने की विधि how to make kadhi



  • गैस पर कड़ाई रखकर 2-3 चम्मच तेल डाले । 

  • तेल गरम होने पर उसमे सरसो का बीज और कड़ी पत्ता डाले।

  •  अब उसमे अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर मिलाएं अब हल्दी पाउडर ,मिर्ची पाउडर डाल कर चम्मच से मिलाए। 

  • अब उसमे प्युरी किया हुआ टमाटर डाल कर माध्यम आंच पर टमाटर के पानी सूखने तक चमचा से हिलते रहे । 

  • पानी सूख जाने पर उसमे दही डाले अब उसे भी थोड़ी से चमचा से हिलते रहे और अब उसमे अरबी की रोल का जो टुकड़ा तैयार किए थे।

  •  उसे डाल कर अच्छे से मिलाए अब उसमे आवश्यकता अनुसार पानी डाल कर तेज आंच में 5-10 मिनट पकने दे ।

  • अब गैस बंद कर से और ठंडा होगे के लिए थोड़ी देर छोड़ दे । 

  • थोड़ा ठंडा होने के बाद अब उसे रोटी या चावल के साथ परोसे और अरबी के पत्ता से तैयार कोफ्ता कढ़ी का मज़ा ले।

Kadhi image

टिप 


  • उड़द दाल के जगह आप बेसन का भी उपयोग के सकते है।
  • आप चाहे तो इसे मसाले दार भी बना सकते है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.