सुजी पकौड़ा बनाने की विधि Suji pyaji pakauda recipe in hindi simple-food. in

 Suji pyaji pakouda recipe in Hindi


सूजी प्याजी पकौड़ा

आप लोगो ने तो बेसन प्याजी पकौड़ा बहुत खाये है आज आप सूजी प्याजी पकौड़ा खाने के बाद बेसन प्याजी पकौड़ा भूल जाएंगे , सूजी प्याजी पकौड़ा खाने में बहुत क्रिस्पी होती है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है इसे बनाना भी बहुत आसान है इसे बनने के लिए सूजी, प्याज , हरी मिर्च, अदरक लहसुन पेस्ट, स्वादानुसार नमक की आवश्यकता होती है ,तथा इसे हरि चटनी, टमाटर सॉस के साथ सर्व करें।

Suji pakouda image


एक नजर

रेसिपी क्विंजिन - इंडियन

पूर्व तैयारी -  15 मिनट

बनने का समय -15 मिनट

टोटल समय - 30 मिनट

कितने लोगों के लिए - 2-3

मिल टाइप - वेज, ब्रेकफास्ट


सूजी प्याजी पकौड़ा आवश्यक सामग्री ( nacessary ingredient for suji pyaji pakouda)


1    2 कप सूजी

2   2 बड़ा प्याज ( लच्छेदार कटा हुआ)

3   हरी मिर्च ( बारीक कटा हुआ)

4   अदरक लहसुन पेस्ट

5    बेकिंग सोडा

6  स्वादानुसार नमक

7  तलने के लिए तेल


सूजी पकौड़ा बनाने की विधि ( how to make suji pakouda)


एक बर्तन में सूजी को अच्छे से छान लें,

Suji image


छाने हुए सूजी में कटे हुए प्याज, हरी मिर्च, अदरक लहसुन पेस्ट, बेकिंग सोडा, स्वादानुसार नमक, डाले,

Misran image


सभी को पानी डालकर मिक्स कर ले, मिश्रण को गाढ़ा रखे, और 10-15 मिनट ढक्कन ढक कर रख दे,

Misran image


गैस पर पैन रखे और छानने के लिए तेल गर्म करें और आंच मीडियम कर ले और गर्म तेल पर पकौड़े बनाये और अच्छे से तले इस प्रकार सभी पकौड़ा को तल लें,

Suji pakouda image

और गरमा गरम इवनिंग नाश्ता में चाय के साथ साथ हरी चटनी या टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें ।


 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.