कलाकंद बनाने की विधि Kalakand recipe in hindi simple-food.in

 कलाकंद रेसिपी इन हिंदी Kalkand recipe in hindi

कलाकंद एक बहुत ही लोग प्रिय दूध से बनी मिठाई है जिसे बनाना बहुत ही आसान है जिससे इस विधि से आप घर मे बना सकते है।


कलाकंद बनाने की विधि Kalakand recipe in hindi simple-food.in




एक नज़र

रेसिपी क्विज़ीन :इंडियन

समय :15 से 30 मिनट

मील टाइप : स्वीट्स


कलाकंद की सामग्री ingeadient for kalakand


250 ml (मिली.) दूध

250 ग्राम चीज़

120 ग्राम चीनी पाउडर

1 टी स्पून गुलाब जल

आधा चम्मच (कुटी हुई) हरी इलायची

(कटे हुए और हल्का भुने हुए) बादाम

500 ग्राम पनीर


 कलाकंद कैसे बनाये   kalakand recipe in hindi


पनीर को मैश करके, दूध और चीज में मिलाएं।


 मिश्रण को मोटे तले वाले पैन में गर्म करें।  मध्यम आंच पर मध्यम आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि मिश्रण गाढ़ा न हो जाए और पैन के किनारों को छोड़ने लगे।


(आसानी से काजू कतली बनाये)


 लौ से निकालें और एक बढ़ी हुई प्लेट पर फैलाएं।  इलाइची पाउडर छिड़कें।  ठंडा करके चौकोर में काट लें।


 रेसिपी आपको पसंद आ सकती है।

Aloo chat recipe पढ़े


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.