Bread cheese sandwich recipe 2021

 

Sendwich recipe

Bread cheese sandwich recipe हिंदी सैंडविच रेसिपी


Sandwich recipe ब्रेड सैंडविच एक अच्छी ब्रेकफास्ट है । जो बहुत ही कम समय में वा बड़ी ही आसानी से बन जाती है। जिसे बनाना भी बहुत आसान है। इस पोस्ट में हम आपको sandwich recipe दे रहे है । जिसके बाद आप इस बड़े ही आसानी से बन सकते है ।


Bread cheese sandwich recipe हिंदी सैंडविच रेसिपी आवश्यक सामग्री

  • 4-5 आलू, उबले हुए

  • 1 प्‍याज, बारीक कटा हुआ

  •  2-3 हरी मिर्च 

  • 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर 

  • 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर 

  • 1 छोटी चम्मच गरम मसाला 

  • 10 पीस ब्रेड 

  • 1 चम्मच कटी हुई हरी धनिया 

  • 5 छोटे चम्मच घी या तेल 

  • स्वादानुसार नमक

How to make Bread cheese sandwich recipe हिंदी सैंडविच रेसिपी विधि


एक कड़ाही में बटर गर्म करें और उसमें गूथे गए उबले आलू, कटा प्याज, हरा धनिया, धनिया पाउडर, हरी मिर्च, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल कर अच्छी तरह से मिला कर पकाए । अब टॉस के एक पीस में इस आलू के इस पेस्ट को फैला कर लगाएं और उसके ऊपर दूसरी ब्रेड रखें। बाकी ब्रेड के साथ भी यही विधि अपनाएं। अब पेस्ट के ऊपर प्याज, गाजर, शलजम व टोमेटो सॉस  डाले आलू सैंडविच टोस्ट तैयार है, इसे सॉस के साथ या फिर अपनी पसंद की चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।


Bread cheese sandwich recipe हिंदी सैंडविच रेसिपी फायदा


यह बहुत ही कम समय में बन जाता है। जिससे आपकी समय कि बचत होती है। और बहुत ही कम समय में आपको कुछ खाने हो मिल जाता है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.