ओरियो बिस्कूट केक बनाने की विधि oreo biscuits cake recipe in Hindi, simple-food.in

ओरियो बिस्कूट  केक बनाने की विधि oreo biscuits cake recipe in Hindi 


Easy to make Oreo cake, simple-food.in

ओरियो बिस्किट केक बनाना बहुत ही आसान है। आप अपने घर मे किसी के बर्थडे या किसी विशेष दिन पर बना कर सभी को खुश कर सकते है ।


रेसिपी टाइप - इंडियन

पूर्व तैयारी - 5 मिनट

बनने का समय - 30 मिनट

टोटल समय - 35 मिनट

मिल टाइप - veg


How much have calories in Oreo biscuits cake ओरियो बिस्किट केक में कितने कैलोरी होते है


Oreo बिस्किट केक की एक सर्विंग के लिए 264 कैलोरी, कोलेस्ट्रॉल 7.1% कैलोरी, कार्बोहाइड्रेट 33.9% कैलोरी, प्रोटीन 4.4% कैलोरी, और बाकी वास में 11.6% कैलोरी होती है। ओरियो बिस्किट केक के सर्विंग के अनुसार 2000 कैलोरी के एक मानक वयस्क के कुल प्रतिदिन कैलोरी के जरूरत का लगभग 2% प्रदान करता है।


 ओरियो बिस्किट केक बनाने की आवश्यक सामग्री ingradients for oreo biscuits cake


  • दो पैकेट ओरियो बिस्किट

  • 1 बड़ा चम्मच पिसी हुई चीनी

  • 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर या ईनो

  • 1 कप दूध

  • गार्निश के लिए क्रीम और चाकलेट


 ओरियो बिस्किट केक बनाने की विधि how to make oreo biscuits cake


  • इस आसान केक को बनाने के लिए सबसे पहले ओरियो के बिस्किट ब्लेंडर में तोड़  कर डाल लें।

  • अब उसी में दूध और पिसी हुई शक्कर मिला के ब्लांड कर ले,

  • दूध की मात्रा अपने हिसाब से कर लें चाहें तो कम ज्यादा कर सकते लेकिन बैटर केक की तरह तैयार होना चाहिए,

  • अब एक बर्तन में केक को बेक करने के लिए तेल य घी से चिकनाई करें। और केक का बैटर उसमें डालें।

  • अब आप कूकर को गर्म करें और केक को बेक करने के लिए रख दे । अगर आप के पास ओवन है तो आप केक उसने बेक कर ले,

  • कूकर में पका रही हैं तो 30 मिनट और ओवन में पका रही हैं तो तापमान के हिसाब से 20-30 मिनट तक पकाने के बाद इसे निकाल लें।

  • अब आप उसे चाकलेट और क्रीम के साथ गार्निश कर सकती हैं। नहीं तो ऐसे भी ये खा सकते है।



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.