खाजा बनाने की विधि khajaa recipe in hindi, simple-food.in

 खाजा बनाने की विधि khajaa recipe in hindi

खाजा बनाने की विधि khajaa recipe in hindi, simple-food.in




खाजा बहुत ही स्वादिष्ट होता है, यह क्रिस्पी होता है, इसे बनाना बहुत ही आसान है, इसे विधि को फ्लो कर आसानी से बनाये खाजा ।


रेसिपी टाइप - इंडियन

पूर्व तैयारी - 5 मिनट

बनने का समय - 30 मिनट

टोटल समय - 35  मिनट

कितने लोगों के लिए - 8-7

डिश टाइप - स्वीट्स


खाजा में कितनी कैलोरी होती है how much have calories in khajaa


खाजा के एक सर्विंग 34.70 ग्राम कैलोरी होता है, कैलोरी 68% आता है कार्बोहाइड्रेट 17.40 ग्राम, प्रोटीन 3.60 ग्राम प्रदान करता है


खाजा बनाने की आवश्यक सामग्री ingradients for khajaa


  • 500 ग्राम पनीर

  • 1 ½  कप आटा 

  • 1 टेबलस्पून घी 

  • ½  कप गुड़ 

  • 1 टीस्पून इलायची पाउडर


खाजा बनाने की विधि how to make khajaa


  • एक कप पानी गर्म कर के उसमें गुड़ घुलने के लिए डाल दीजिए. इस घोल को ठंडा होने दें.

  • अब उसमें घी और इलायची पाउडर डालें.

  • आटे को गुड़ के पानी से गूंद लें.

  • गूंदे हुए आटे को कई भागों में बांट लें.

  • गूंदे हुए आटे को 4 बराबर भागों में रोल बना लें.

  • इसको सूखने के लिए अलग रख दें.

  • अब इसे घी में तले जब तक इसका रंग गोल्डन ब्राउन ना हो जाए.

  • इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें. खाजा क्रिस्पी हो जाएगा. 

  • अब हमारा खाजा तैयार है सर्व करे या किसी कन्टेनर में स्टोर कर रख दे.

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.